संतोषी माता मंदिर लदरौर में उमड़ी भक्तों की भीड़, रामनवमी के अवसर पर लगाया गया भंडारा

हमीरपुर. प्रसिद्ध प्राचीन संतोषी माता मंदिर लदरोर में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह तड़के से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दिन के समय विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों सहित भक्तों ने विशाल भंडारे के चलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। मंदिर में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वर्तमान समय में इस मंदिर को काफी डेवलप किया गया है ताकि भक्तों को यहां पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

जाहिर है कि नवरात्रों के उपलक्ष पर मंदिर को बेहतर ढंग से सजाया जाता है और इस बार भी काफी आकर्षक तरीके से मंदिर को सजाया गया था। रात के समय मंदिर का नजारा देखने लायक होता है। मंदिर को लाइट लगाकर सजाया गया है। नवरात्रों में मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की काफी अधिक भीड़ दर्ज की गई। रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में माता के जयकारे लगाते हुए पहुंचे। लाइनों में लगकर भक्तों ने माता रानी के दर्शन किए।

UPSC में हिमाचल के होनहारों ने लांघा सफलता का फासला, कोई IAS कोई IPS तो कोई बनेगा IRS

शिमला . संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 202& का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें जिला मंडी के बल्ह घाटी के रति गांव की तरुणा कमल, सरकाघाट के चुक्कू टांडा गांव के &0 वर्षीय अनमोल जोकि एचएएस टॉपर भी रहे हैं, जिला चंबा के भटियाल की अवाह पंचायत के रोहित वर्मा, जिला सिरमौर के नाहन की त्रिलोकपुर पंचायत की निधि चौधरी और हमीरपुर स्थित आईपीएच विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत 27 वर्षीय विनय कुमार ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। तरुणा का पहले ही प्रयास में 203 वां, अनमोल का 438वां ,रोहित वर्मा का 607वां, निधि चौधरी का 691वां और विनय कुमार का 824वां रैंक आया है। परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम को दिया है।

error: Content is protected !!