सुजानपुर में पानी के टैंक में गिरा बारहसिंघा, छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

सुजानपुर. सोमवार को सुजानपुर के साथ लगती पंचायत बीड़ बगेहड़ा में पानी के एक टैंक में एक बारहसिंघा गिर गया। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बारासिंघा की टैंक में गिरने की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम वन विभाग तथा फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। यह बारहसिंघा करीब सात फीट गहरे पानी के टैंक में गिर गया था।  इस बारासिंघा की उम्र आठ वर्ष के करीब तथा वजन तीन क्विंटल के करीब बताया जा रहा है। पानी के टैंक से बाहर निकालने के बाद उपचार के बाद बारहसिंगा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

 

error: Content is protected !!