हमीरपुर. राजनीति में अक्सर कहां जाता है कि पार्टी से बड़ा कोई भी नेता नहीं होता है। एक आम कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ मानी जाती है । बड़ा नाम होने के बाद भी अगर कोई आम कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करें तो वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनता है । कुछ ऐसा ही पार्टी के प्रति समर्पण उस समय हमीरपुर में देखने को मिला जब देर रात आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल हमीरपुर के नादौन चौक इलाके में आम साधारण कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर पार्टी के पोस्टर लगाते नजर आए। हुआ कुछ ऐसे की अरुण धूमल चुनावी कार्यालय से अपने कार्य से निवृत्त होकर मध्य रात्रि अपने घर समीरपुर जा रहे थे , तो नादौन चौक पर उन्होंने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को पोस्टर लगाते देखा, तो गाड़ी रोक कर कार्यकर्ताओं से मिले उनका उत्साह बढ़ाया व खुद भी कुछ समय पोस्टर लगाए।
इस चुनाव में उनके बड़े भाई अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय सीट से पार्टी के प्रत्याशी है जो पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं । पार्टी के प्रचार में वह खुद पिछले कई दिनों से लगातार ग्राउंड स्तर पर एक कार्यकर्ता के रूप में डटे हैं । आम कार्यकर्ता उनको अपने साथ इस तरह से , चाहे प्रचार सामग्री लगाने की बात हो या फिर नुक्कड़ सभा को संबोधित करने की, डोर टू डोर वोट मांगने की,, कार्यकर्ता उनका अपने बीच पाकर उत्साहित होते हैं। आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय आयोजन में चैयरमेन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने के साथ-साथ, अरुण धूमल ने लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी, अपने बड़े भाई अनुराग ठाकुर के लिए दिन हो या रात , जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खूब मेहनत की।उनका सरल स्वभाव हमेशा आम कार्यकर्ता को प्रोत्साहित को प्रभावित करता है।